Posts

Showing posts from November, 2019

गुटबाजी और अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस

Image
गुटबाजी और अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस लम्बे वक्त से गुटबाजी और अंतर्कलह से जूझ रही धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी विधानसभा चुनाव में भी इससे पीछा नही छूटता नज़र नही आ रहा है। लेकिन इस बार गुटबाजी नही बल्कि #धनबाद जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता अपने शीर्ष नेतृत्व के फैसले से नाराज़ है। इसका असर कांग्रेस प्रत्यासी Mannan Mallick for Dhanbad के जनसंपर्क में भी देखने के लिए मिल रहा है.. मन्नान के अपने समर्थकों को छोड़ दिया जाए तो.. कांग्रेस के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता मन्नान के जनसम्पर्क में नजर नही आ रहे है.. कांग्रेस प्रत्यासी मन्नान भी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को छोड़ उन्हें मनाने में लगे है या उनपर भरोसा दिख रहे है जो वर्षो पहले बागी हो गए या जो कभी कांग्रेसी थे ही नही.. ● जब घर में स्वीकार नहीं तो धनबाद की जनता कैसे करेगी स्वीकार  मन्नान मल्लिक लगभग 30 वर्ष तक धनबाद कांग्रेस के अध्यक्ष रहे.. और छः बार विधायक का उम्मीदवार भी बनाया..धनबाद में मन्नान को नाम और पहचान दिलाई कांग्रेस से लेकिन मन्नान को उनके घर मे नेता मनाने के लिए तैयार नही है तो धनबाद की जनता कैसे धनब...
Image
झरिया विधानसभा की राजनीतिक हालात और चुनावी मुद्दों पर एक नजर.......... चुनावी मुद्दों कोयला और आग के ढेर पर बसा यह शहर तो अपने कोयले के लिए पूरे विश्व में प्रसिध्द है ही। जहां के कोयले से पूरा देश रौशन हो रहा है। लेकिन इस आग के ढेर पर रहने वालों के ईर्द-गिर्द यहां की राजनीति भी चलती है। फिर चाहें वो झरियावासियों के विस्थापन का मुद्दा हो या मुलभूत सुविधाओं की। कहते हैं कि जितना यहां की धरती में कोयला है उतना ही यहां की जनता में कभी भी आग और धरती के गर्भ में समा जाने का जहन में डर है। ना जाने कब किसका घर जमीन के अंदर समा जाए और पूरा का पूरा परिवार तबाह हो जाए। ये बातें हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं। लोगों के जमीन में समा जाने और शव का तक पता नहीं चलने के सैकड़ों घटना इसका उदाहरण है। फिर उसके बाद बीसीसीएल और सरकारी प्रबंधन एक राग अलापती है वह है पुर्नवास। जिसका दंश जनता बेरोजगारी और भूखमरी से झेल रही है। ऐसे में अगर इलाके के विकास की बात करें तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी। क्योंकि आग के कारण झरिया रेलवे स्टेशन, आरएसपी कॉलेज, राज ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी, फलमंडी एक- एक करक...